चाँद अश्कों की गुलामी थी
कुछ लम्हो की बदसलूकी थी
पर्दे के पीछे खड़े होने की तकालूफ
या फिर शर्म को महस्सोस करके भी उसका सजदा
गुमान था हर सील पर हर अक्षर पर
निकला बेइन्तेहन्न जसबातों के साथ
बह गया पर्दे के पीछे के सच पर
रातें बिखर गयी रंग कुछ गुमसूँ से
कहना था, ज़बान मुकर गयी
गले मिल रही थी तन्हाई और ज़िंदगी
हास रहा था मैं लेकिन, बेचारा
शायद नज़म ख़तम होने को थी
हर श्कश रोने की कॉसिश कर रहा था
सब ठहर सा गया था
सहमी हुई सी कसिश खुद को बयान कर रही थी
अकेले चलने का शमा भी कुछ थम सा गया था
शायद करवट ले रही थी ज़िंदगी
No comments:
Post a Comment