Thursday, August 26, 2010

socha na tha

माँगा बहुत कुछ इस ज़िंदगी से
पर मिला वो ही जो माँगा ना था
किया बहुत कुछ ज़िंदगी में
मगर हुआ वही जो सोचा ना था

अंधेरों में ऐसी रोशनी तलाशते रहे
चरागों से भी ज़िंदगी में उजाला ना हुआ
मुक्कदर ने ऐसी पीला दी शराब
की ज़िंदगी में नशा दोबारा ना हुआ

हंस हंस के ज़ीन ज़ख़्मों को सहते रहे हम
उनको नासूर बनाने वाले का ठिकाना ना रहा
जिस कश्ती की तलाश में निकले थे हम
कश्ती तो मिली पर किनारा ना रहा

No comments:

Post a Comment